10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कमर कस लिया है. रविवार को चुनाव को लेकर उपायुक्त के रवि कुमार ने प्रेस वार्ता की. डीसी ने कहा कि जिले के सभी राजनीतिक दलों के साथ सोमवार को दोपहर तीन बजे अहम बैठक होगी. इससे पहले दिन में 11 […]

विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कमर कस लिया है. रविवार को चुनाव को लेकर उपायुक्त के रवि कुमार ने प्रेस वार्ता की. डीसी ने कहा कि जिले के सभी राजनीतिक दलों के साथ सोमवार को दोपहर तीन बजे अहम बैठक होगी. इससे पहले दिन में 11 बजे पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने कहा कि कोडरमा में मतदान नौ दिसंबर को है. चुनाव को देखते हुए जिले के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. जो छुट्टी पर गये हैं, उन्हें सूचना दे दी गयी है. सभी को सोमवार को डय़ूटी ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है.

डीसी ने बताया कि कोडरमा में चुनाव को लेकर अधिसूचना 14 नवंबर को जारी होगी. नामांकन 14 नवंबर से 21 नवंबर तक होगा. नामांकन पत्रों की जांच 22 नवंबर को होगी. उम्मीदवार 24 नवंबर को नाम वापसी कर सकते हैं. डीसी ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. इसका कड़ाई से पालन होगा. उन्होंने बताया कि चालू योजनाएं आचार संहिता के दायरे में नहीं आयेगी. नयी योजनाएं शुरू नहीं की जा सकेगी. चुनाव के दौरान एसडीओ निर्वाचन पदाधिकारी होंगे. वहीं मरकच्चो, सतगावां और कोडरमा के सीओ एआरओ होंगे. विधि व्यवस्था की अनुमति एसडीओ कार्यालय से निर्गत होगी. उन्होंने बताया कि पहले नामांकन कार्य में कुछ कॉलम छोड़ दिया जाता था, पर इस बार से एक भी कॉलम उम्मीदवार नहीं छोड़ें. यदि नामांकन फॉर्म में एकाध कॉलम छूट जाता है, तो इसकी सूचना संबंधित उम्मीदवार को दी जायेगी.

इसके बाद भी उक्त कॉलम नहीं भरा जाता है, तो उनका नामांकन पत्र अवैध माना जायेगा. डीसी ने बताया कि चुनाव को लेकर 15 कोषांगों का गठन पहले ही किया जा चुका है. इस बार भी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. वोट प्रतिशत का लक्ष्य इस बार 70 है. इस बार भी मतदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से परची दिया जायेगा. डीसी ने कहा कि नामांकन तिथि के अंतिम दिन तक कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है. कोडरमा जिले में कुल 319 बूथ है. 17 बूथों के परिवर्तन से संबंधित प्रस्ताव आयोग के पास भेजा गया है, जिस पर अभी स्वीकृति नहीं मिली है. कोडरमा में वोटरों की संख्या 298112 है. इनमें पुरुष 157087 व महिला मतदाता 114025 हैं. प्रेस वार्ता में डीपीआरओ राहुल भारती व डीआइओ सुभाष प्रसाद यादव भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें