14 लोगों पर मामला दर्जहजारीबाग. दीपावली की रात जुआ खेलने को लेकर जम कर मारपीट हुई. इसमें छह लोग घायल हो गये. मारपीट के क्रम में संतोष रजक के पेट में छुरा मारा गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य घायलों में आनंद रजक, भाई उपेंद्र रजक, पिता किशोरी रजक, कुमार अविनाश तथा शशिभूषण केसरी का नाम शामिल है. पांचों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में दो पक्षों की ओर से सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्रथम पक्ष के शशि भूषण केसरी ने केडी ओझा, जीतु धोबी, संतोष धोबी, पप्पू धोबी, कल्लू धोबी, आशीष धोबी, संजय राणा, सोनी अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, चुकू अग्रवाल, मुकु अग्रवाल सभी ओकनी निवासी को आरोपी बनाया है. द्वितीय पक्ष के आनंद रजक ने रवि राम, शशि केसरी, विनय केसरी एवं गौरव केसरी को आरोपी बनाया है. सदर थाना प्रभारी बीएन सिंह ने कहा कि जुआ खेलने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. जुआ में आइ टेन कार हारा हजारीबाग मटवारी मुहल्ला के एक व्यवसायी ने 55 हजार नकद, एक मोटरसाइकिल और एक आइटेन कार दीपावली की रात जुए में हार गया. व्यवसायी ने पहले 55 हजार रुपये हारा. 55 हजार रुपये वापस पाने के लिए मोटरसाइकिल को दांव पर लगाया. वह भी हार गया. अंतत: अपनी आइ टेन कार को दांव पर लगा दिया. जुआ में जीत कर 55 हजार रुपये और मोटरसाइकिल वापस पाने के लिए आइ टेन कार को लगाया. जहां वह कार भी हार गया. डेमोटांड़ में 50 लाख का जुआमुफस्सिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड़ में दीपावली की रात जम कर जुआ चला. इसमें शहर व आसपास के व्यवसायी काफी संख्या में शामिल हुए. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक जुआरी ने बताया कि दीपावली की रात एक जुए के अड्डे पर 50 लाख से अधिक का खेल हुआ. शराब व सिगरेट देने वाले व्यक्ति को टिप्स के रूप में 20 हजार रुपये की कमाई हुई.
BREAKING NEWS
Advertisement
जुआ खेलने को लेकर मारपीट, कई घायल
14 लोगों पर मामला दर्जहजारीबाग. दीपावली की रात जुआ खेलने को लेकर जम कर मारपीट हुई. इसमें छह लोग घायल हो गये. मारपीट के क्रम में संतोष रजक के पेट में छुरा मारा गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement