11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नि:शक्त प्रमोद रेलवे क्लर्क परीक्षा में सफल

गुरुकुल के नि:शुल्क मार्गदर्शन में प्रमोद ने पायी सफलता ट्राइसाइकिल से की नियमित कक्षाएं,हाथों का प्रयोग किया पैर के रुप में 24हैज1में- प्रमोद को सम्मानित करते निदेशक जेपी जैन व अन्य.हजारीबाग. दीवाली में नि:शक्त छात्र प्रमोद के जीवन में नयी रोशनी आयी है. रेलवे के क्लर्क परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रमोद ने नि:शक्त अभ्यार्थियों […]

गुरुकुल के नि:शुल्क मार्गदर्शन में प्रमोद ने पायी सफलता ट्राइसाइकिल से की नियमित कक्षाएं,हाथों का प्रयोग किया पैर के रुप में 24हैज1में- प्रमोद को सम्मानित करते निदेशक जेपी जैन व अन्य.हजारीबाग. दीवाली में नि:शक्त छात्र प्रमोद के जीवन में नयी रोशनी आयी है. रेलवे के क्लर्क परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रमोद ने नि:शक्त अभ्यार्थियों के साथ-साथ अन्य प्रतियोगियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हैं. नि:शक्तता का सामना सहजभाव से करनेवाले प्रमोद के दोनों पैर नहीं है. इसने हाथों को पैर बना कर तथा ट्राइसाइकिल से आकर गुरुकुल संस्थान में नियमित कक्षाएं कर सफलता प्राप्त की है. प्रमोद की सफलता उन विद्यार्थियों के लिए उदाहरण है जो साधन नहीं होने को असफलता का प्रमुख कारण मानते हैं. प्रमोद चतरा के इटखोरी प्रखंड के साधारण कृषक महिधर सिंह एवं सावित्री देवी के पुत्र हैं. प्रमोद ने मां भद्रकाली कॉलेज इटखोरी से इंटर, आन्नदा कॉलेज से स्नातक, संत कोलंबा कॉलेज से बीएड पास की. इसके पूर्व प्रमोद बिहार शिक्षक, बैंकिंग, जेपीएससी पीटी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं. ट्राइसाइकिल के माध्यम से उन्होंने निरंतर एक वर्ष तक गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग में नियमित कक्षाएं की. प्रमोद अपनी सफलता का श्रेय गुरुकुल कोचिंग द्वारा दिये गये उत्कृष्ट मार्गदर्शन, गुणवत्तापूर्ण नोट्स, नियमित जांच परीक्षा को देते हैं. अन्य प्रतियोगी विद्यार्थियों को प्रमोद यह संदेश देते हैं कि नि:शक्तता शरीर में हो सकती है, मन मस्तिष्क में नहीं, यदि जज्बा और जुनून हो तो किसी भी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है. निदेशक जेपी जैन प्रमोद की शानदार सफलता से काफी प्रसन्न हैं. इन्होंने कहा कि आर्थिक एवं शारीरिक रुप से कमजोर होने के बावजूद प्रमोद ने मानसिक रुप से मजबूती का परिचय देते हुए मिसाल कायम की है. गुरुकुल इंटर कॉलेज की प्राचार्या शिप्रा जैन ने प्रमोद की सफलता से अन्य अभ्यर्थियों को प्रेरणा ग्रहण करने की बात कही. मार्गदर्शक संजय सिन्हा, राम स्वरुप गोप, कैलाश कुशवाहा, अभिनाष कृष्ण, राजेश कुमार, धमेंर्द्र कुमार, नीरज देव,संतोष, अजीत, अरुण, अजय, मिथलेश ने प्रमोद के उज्जवल भविष्य की कामना की है.प्रमोद आंबेडकर कल्याण छात्रावास में सम्मानित : नवाबगंज तकिया मजार रोड स्थित आंबेडकरकल्याण छात्रावास के छात्रों ने रेलवे में सफल प्रमोद को उपहार एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. प्रमोद आंबेडकर कल्याण छात्रावास में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी की थी. छात्रावास के संचालक विकास कुमार, रविशेक कुमार, विक्रम रजक, बॉबी, प्रवीण कुमार, रवि रजक, रंजय भारती, अजीत भारती, रवींद्र कुमार, रंजीत दास, राजकुमार रजक, शंकर कुमार दास, शंकर पासवान, गणेश राम, मनोज राम, मिथलेश रजक, गौतम रजक, रितेश रजक, धीरज रजक, प्रमोद दास, चंदन रजक, रमेश दास, मनोज रजक, सुजीत रजक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel