गुप्त सूचना पर आबकारी विभाग के पदाधिकारी जोन्हिया गांव पहुंचे हजारीबाग. आबकारी विभाग ने गुरुवार को छापामारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ आंकी जा रही है. दारू थाना क्षेत्र के जोन्हिया गांव के उमेश साव के मकान से शराब जब्त की गयी है. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी मिली सूचना पर जोन्हिया गांव में पहुंचे, जिस मकान में शराब रखे जाने की सूचना थी, उस मकान के दरवाजे में ताला लगा हुआ था. वेंटिलेटर से कमरे के अंदर झांक कर देखा, तो कमरे में भारी मात्रा में शराब की पेटी रखी मिली. अधिकारी दरवाजे में लगा ताला को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये शराब जब्त की गयी. जब्त शराब मैजिक ट्रिपल एक्स रम की 1500 पेटी हैं. शराब को बिहार भेजने की योजना थी: आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. लगभग एक करोड़ की शराब जब्त की गयी है. शराब की खेप को बिहार पहुंचाने की तैयारी थी. तस्कर गुरुवार की रात ट्रक में शराब को लोड़ कर बिहार ले जाने वाले थे. इसके पहले ही उत्पाद विभाग ने छापामारी कर शराब को जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि एक पेटी में शराब की 12 बोतलें हैं. 1500 पेटी में 18 हजार शराब की बोतलें हैं. छापामारी दल में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू के अलावा एसआई सुमितेश कुमार, कृष्णा कुमार और दारू थाना के पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

