दस प्रतिशत से कम किसानों को मिलाइसका लाभ
हजारीबाग : हजारीबाग जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के एक लाख 28 हजार 886 आवेदकों में से मात्र 10,049 किसानों को तीसरी किस्त मिली है. 70421 आवेदन को अधिकारी सरकारी पेंच में फंसाये हुए हैं. प्रधानमंत्री सम्मान योजना के लिए किसान तहसील कचहरी से लेकर जिला कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के पूर्व जिला प्रशासन ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए एक माह तक अभियान चलाया था. बावजूद मात्र दस प्रतिशत से भी कम किसानों को ही इस योजना का लाभ मिल पाया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हजारीबाग जिले में एक लाख 28 हजार 886 आवेदन आये थे.
प्रथम किस्त 58465 किसानों को, दूसरी किस्त 34907 किसानों को और तीसरा किस्त मात्र 10049 किसानों को दी गयी. जबकि मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत 1,27,452 किसानों के बीच 35,62,13,397 रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजा गया.