हजारीबाग : बाबा नगर राणा मुहल्ला स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल सह एन मेमोरियल इंटर कॉलेज को बेहतर बनाने को लेकर बैठक हुई. इसमें स्कूल के निदेशक कृष्णा राणा ने समय निष्ठा, अनुशासन एवं स्वच्छता पर शिक्षकों के बीच चर्चा की. शिक्षकों ने बताया कि शिक्षकों का मंत्री परिषद होना आवश्यक है.
निदेशक ने स्कूल की परीक्षा की जिम्मेदारी रवींद्र पांडेय को दी. इसी तरह स्कूल परिसर की स्वच्छता की जिम्मेदारी उमेश दांगी को दी गयी. वहीं समय-समय पर कार्य कराने की जिम्मेवारी अखिलेश यादव, विद्यार्थियों के ड्रेस व स्वास्थ्य जांच की जिम्मेदारी बालेंद्र कुमार को दी गयी. प्रधानाध्यापक विजय चौरसिया एवं निदेशक कृष्णा राणा ने शिक्षकों से कहा कि समय का पालन करने से ही हम आगे बढ़ सकते हैं.