हजारीबाग : बाड़म बाजार के रानी सती मंदिर स्थित उत्कल हॉस्पिटल डेंटल एवं स्किन केयर में तीन दिवसीय मुफ्त जांच शिविर 14 जनवरी से लगेगा. डॉ चंदन कुमार एवं डॉ खुशबू ने बताया कि शिविर में दांतों की बीमारी, पायरिया, टेढ़े-मेढ़े दांत, दांतों का सड़न की जांच की जायेगी.
आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत आनेवाले इलाज मुफ्त में किया जायेगा. इसके अलावा चेहरे और बालों की बीमारियों जैसे ट्रांसप्लांट, मुंहासे छाई, खड्डे, बाल झड़ना, गंजापन, रूसी, सफेद दाग, चेहरों से अनचाहे बाल निकालना आदि की जांच की जायेगी.