11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य सेवाएं

ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला हजारीबाग : ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर मंगलवार को सूचना भवन में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी विजया जाधव ने की. कार्यशाला में स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, एनिमिया की जांच, कुपोषण, शिक्षा की स्थिति, जलापूर्ति, विद्युतीकरण, स्वच्छता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की […]

ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला

हजारीबाग : ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर मंगलवार को सूचना भवन में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी विजया जाधव ने की. कार्यशाला में स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, एनिमिया की जांच, कुपोषण, शिक्षा की स्थिति, जलापूर्ति, विद्युतीकरण, स्वच्छता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति व टीकाकरण पर चर्चा की गयी.
डीडीसी ने कहा कि महिलाओं के लिए प्रसव से पूर्व समय पर चिकित्सीय जांच, अच्छी देखभाल व टीकाकरण व दवा उपलब्ध उपलब्ध कराना जरूरी है. स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य जांच तथा बच्चों के ग्रोथ की जांच अहम है. उन्होंने पीएचडी विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय का निर्माण, सामुदायिक तथा स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालयों में पानी की आपूर्ति के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इन सुविधाओं का लाभ अधिक मिले, इसके लिए नियमित बैठक करने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं व उपचार को उपलब्ध कराना है.
एएनएम गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन व ब्लड प्रेशर की जांच करते रहें. कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बीमारी से ग्रसित ग्रामीणों को गांव में स्वास्थ्य सुविधा दे. डीडीसी ने कहा कि जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक माह बैठक करें. कार्यशाला में डीआरडीए निदेशक उमा महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, सभी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, प्रखंड समन्वयक, शुभंकर बनर्जी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel