हजारीबाग : व्यवहार न्यायालय परिसर से पेशी के लिए लाया गया बाल बंदी सोमवार को भाग गया. पोस्को एक्ट के तहत बाल गृह से उसे व्यवहार न्यायालय लाया गया था. वह कटकमदाग थाना क्षेत्र के पसई गांव का रहनेवाला है. उस पर कटकमदाग थाना कांड संख्या 96-18 के तहत मामला दर्ज है.
Advertisement
हजारीबाग सिविल कोर्ट परिसर से बाल बंदी फरार
हजारीबाग : व्यवहार न्यायालय परिसर से पेशी के लिए लाया गया बाल बंदी सोमवार को भाग गया. पोस्को एक्ट के तहत बाल गृह से उसे व्यवहार न्यायालय लाया गया था. वह कटकमदाग थाना क्षेत्र के पसई गांव का रहनेवाला है. उस पर कटकमदाग थाना कांड संख्या 96-18 के तहत मामला दर्ज है. इसकी सुनवाई स्पेशल […]
इसकी सुनवाई स्पेशल पोस्को कोर्ट अपर सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार की अदालत में चल रही है. बाल बंदी के भागने की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस के जवान व पदाधिकारी उसकी खोज में इधर उधर भागने लगे. व्यवहार न्यायालय के दोनों प्रवेश द्वार को तत्काल बंद कर दिया गया.
मुख्यालय डीएसपी कमल किशोर सिंह ने कोर्ट व हाजत की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त जवानों से पूछताछ की. वहीं डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच करने के बाद रिपोर्ट एसपी मयूर पटेल को दी जायेगी. इसके बाद प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बाल बंदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement