हजारीबाग : हजारीबाग स्थित विनायक होटल में एजुकेशन एवं एडमिशन फेयर का उदघाटन राजदेश रतन राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रक आयोग संगठन ने किया.
10 बजे से शाम पांच बजे तक चले एजुकेशन फेयर में सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें देश के विख्यात इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज के स्टॉल लगे थे. फेयर का आयोजन द काउंसेलर की ओर से किया गया. निदेशक राजकुमार सिंह बताया कि इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
फेयर में अरका जैन यूनिवर्सिटी-जमशेदपुर, जीएनआइओटी कॉलेज-ग्रेटर नोएडा, तुलाश इंजीनियरिंग कॉलेज-देहरादून, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग-रूढकी, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी-रांची, आरटीसी कॉलेज-ओरमांझी रांची के अलावा कई यूनिवर्सिटी शामिल हो रहे हैं.
विद्यार्थियों ने इन कॉलेजों के बारे में जानकारी प्राप्त की. राजकुमार सिंह ने बताया कि फेयर में विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लेनेवाले विद्यार्थियों को विशेष ऑफर दिया गया. फेयर के दौरान द काउंसेलर हजारीबाग की ओर से विद्यार्थियों और उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.