हजारीबाग : सदर विधानसभा क्षेत्र के 101 साल के लीलो साव मतदान करने के लिए दारू प्रखंड के इरगा बूथ पर पहुंचे थे. हाथ में बांस के डंडे के सहारे वह पोता विकास कुमार के साथ आये थे. फोटो पहचान पत्र के अनुसार लीलो साव का जन्म 1918 में हुआ है. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि अब तक कई चुनाव में हिस्सा ले चुके हैं.
जीवन के अंतिम पडाव में भी वह मतदान में भागीदारी निभाना चाहते हैं. पिपचो बूथ संख्या-485 में 80 वर्ष की वृद्ध महिला खगिया देवी भी वोट करने आयीं. उन्होंने कहा कि हमें मत देने का अधिकार मिला है. 71 साल की गुड़िया देवी ने भी मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपना आस्था जताया. 90 साल के महावीर चौरसिया ने भी मताधिकार का प्रयोग किया.