हजारीबाग : दिल्ली पब्लिक स्कूल, हजारीबाग में विज्ञान सह हस्तकला प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उदघाटन विभावि कुलपति डॉ रमेश शरण, प्राचार्य डॉ शुभ्रा ठाकुर व निदेशक सुनील कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. यहां नर्सरी से 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान कला एवं हस्तशिल्प के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किये.
Advertisement
मॉडल के जरिये समझाया विज्ञान
हजारीबाग : दिल्ली पब्लिक स्कूल, हजारीबाग में विज्ञान सह हस्तकला प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उदघाटन विभावि कुलपति डॉ रमेश शरण, प्राचार्य डॉ शुभ्रा ठाकुर व निदेशक सुनील कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. यहां नर्सरी से 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान कला एवं हस्तशिल्प के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किये. संगीत के माध्यम से […]
संगीत के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश भी प्रशंसनीय रहा. विज्ञान, गणित, समाजशास्त्र, भाषा एवं साहित्य कथा कला संकायों के अलग-अलग स्टॉलों पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्लास्टिक से इंधन का निर्माण, स्मार्ट होम, स्मार्ट सिटी, कुतुबमीनार, मधुबनी पेंटिंग एवं बचपन की मधुशाला प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रहा. कुलपति ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल की सराहना की.
उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी छोटी-छोटी असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. डीएवी के प्राचार्य अशोक कुमार एवं अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मौके पर शिक्षक मो रिजवान, पंकज लाल, आरसी प्रवीण, रचना अंबष्ठ, बिम्मी प्रियदर्शी, अमृता कुमारी, स्नेहा कुमारी के अलावा काफी संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement