इचाक : इचाक के धवइया गांव की एक युवती ने गढ़वा जिले के युवक परवेज खान (पिता-इस्लाम खान) पर एक वर्ष से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. आवेदन के अनुसार बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया. आवेदन के अनुसार दोनों में फोन पर दोस्ती हुई. कुछ दिन बाद युवक ने युवती को निर्मल महतो पार्क-हजारीबाग बुलाया.
यहां से शादी का झांसा देकर होटल ले गया और शारीरिक संबंध बनाया. 16 नवंबर को युवक शादी करने की बात कह उसे अपने घर गढ़वा साईं मुहल्ला ले गया. वहां से दूसरे घर में रख उसके साथ संबंध बनाता रहा. 24 नवंबर को हजारीबाग बस स्टैंड लेकर आया और वहां से फरार हो गया. युवती चतरा जिले के सिमरिया गांव की है. वर्तमान में वह इचाक थाना क्षेत्र के ग्राम धवइया में रह रही है.