बरकट्ठा : बरकट्ठा विधानसभा सीट के एक प्रत्याशी का नामांकन स्क्रूटनी के बाद रद्द कर दिया गया. जबकी तीन उम्मीदवारों के नामांकन को जांच के बाद विचाराधीन रखा गया है.
जानकारी हो की बरकट्ठा विधानसभा सीट से 22 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप कुमार गिरी का उम्र कम होने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया.
लोजपा प्रत्याशी अजय कृष्ण का पर्याप्त संख्या में प्रस्तावक नहीं होने के कारण, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक अमित कुमार यादव के खिलाफ आपत्ति होने के बाद और एक अन्य प्रत्याशी अमित कुमार यादव के नामांकन को विचाराधीन रखा गया है.
अमित यादव ने बताया कि आपत्ति का जवाब निर्वाची पदाधिकारी को दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस बात पर आपत्ति जताई गई है उससे चुनाव आयोग को कोई लेना देना नहीं है. निर्वाची पदाधिकारी ने विचाराधीन उम्मीदवारों के बारे में कल जानकारी देने की बात कही है.
बरकट्ठा सीट से इसके अलावा आप पार्टी से महेश कुमार यादव, कम्युनिस्ट पार्टी मो इब्राहिम अंसारी, भाकपा से दिगम्बर कुमार मेहता, राजद मो खालिद खलील, निर्दलीय अशोक कुमार, बसपा से टुकलाल नायक, निर्दलीय अनिल राय, निर्दलीय संजय यादव, निर्दलीय गौतम कुमार, निर्दलीय ओम प्रकाश मेहता, आजसू पार्टी से प्रदीप कुमार मेहता, एआईएमआईएम से मो असरफ अंसारी, भाजपा से जानकी प्रसाद यादव, झाविमो से बटेश्वर प्रसाद मेहता, निर्दलीय रामचन्द्र प्रसाद, निर्दलीय विनोद कुमार मेहता, निर्दलीय सुखदेव यादव, निर्दलीय राम प्रसाद का नामांकन प्रपत्र को सही पाया गया हैं.