बरही : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के भाकपा प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता को बरही अनुमंडल कार्यालय के बैरियर गेट के पास इचाक थाना प्रभारी नंदकिशोर दास ने गिरफ्तार कर लिया. दिगंबर मेहता सोमवार को नामांकन करने के लिए बरही एसडीओ कार्यालय परिसर में प्रवेश कर रहे थे. गिरफ्तार होने के कारण दिगंबर मेहता नामांकन नहीं कर पाये. जेल से ही उन्होंने नामांकन पत्र भरा. दिगंबर मेहता को गिरफ्तारी के बाद हजारीबाग व्यवहार न्यायालय में लाया गया. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
क्या है मामला : सीपीआइ प्रत्याशी दिगंबर मेहता पर 2009 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का मामला विष्णगढ़ थाना में कांड संख्या 37 /09 में धारा 188,171-एच दर्ज हुआ था. बिना अनुमति के माइक लगे वाहन से प्रचार-प्रसार करने के मामले में तत्कालीन सीओ कुंवर सिंह पाहन ने मामला दर्ज कराया था. इस मामले में न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता मिंज की कोर्ट से स्थायी वारंट निर्गत था. दिगंबर पर 20 अगस्त 2018 को वारंट जारी हुआ था.