बड़कागांव : बड़कागांव थाना के बादम में धान लदे पिकअप वाहन की चपेट आने से चंद्र साहू (75) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में चंद्र साह शौच के लिए नदी की ओर जा रहे थे.
इस बीच राउतपारा की तरफ से धान लदा पिकअप वैन (जेएच-01बीवाइ- 8289) आ रही थी और चढ़ाई में पीछे लुढ़कने लगी. इस दौरान पिकअप वैन पलट गयी, जिसमें चंद्र साहू उसके नीचे दब गया. समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर छानबीन के साथ-साथ आपसी समझौता करने की कोशिश की जी रही थी.