15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के विधायक अब भाजपा के प्रत्याशी भाजपा के पूर्व विधायक कांग्रेस के प्रत्याशी, जानें बरही विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा

सलाउद्दीन कुल वोटर 283741 पुरुष वोटर 150483 महिला वोटर 133258 हजारीबाग : बरही विधानसभा सीट से सबसे अधिक सात बार कांग्रेस की जीत हुई है. छह बार जनक्रांति दल राज घराना के उम्मीदवार जीते हैं. वहीं सीपीआइ और भाजपा को एक एक बार जीत मिली है. बरही सीट से भाजपा को एक बार जीत दिलानेवाले […]

सलाउद्दीन
कुल वोटर
283741
पुरुष वोटर
150483
महिला वोटर
133258
हजारीबाग : बरही विधानसभा सीट से सबसे अधिक सात बार कांग्रेस की जीत हुई है. छह बार जनक्रांति दल राज घराना के उम्मीदवार जीते हैं. वहीं सीपीआइ और भाजपा को एक एक बार जीत मिली है. बरही सीट से भाजपा को एक बार जीत दिलानेवाले उमाशंकर अकेला इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
वहीं कांग्रेस से चार बार विधायक बने मनोज यादव भाजपा के उम्मीदवार हैं. बरही विधानसभा सीट में दल बदले नेताओं को प्रत्याशी बनाने से यह सीट काफी चर्चा में है. कांग्रेस के विधायक मनोज यादव भाजपा के प्रत्याशी, भाजपा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला कांग्रेस के प्रत्याशी, भाजपा की नेत्री साबी देवी आजसू की प्रत्याशी, आजसू नेता डॉ रामानुज सीपीआइ के उम्मीदवार बने हैं. हर नेता दलबदल कर उम्मीदवार बना है.
1952 में पहला विधानसभा चुनाव जीत कर कामख्या नारायण सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. 1957 से 1969 तक चार विधानसभा चुनाव में जनक्रांति दल राजा पार्टी का दबदबा रहा. 1980 से 2014 के बीच आठ विधानसभा चुनाव में छह बार कांग्रेस, एक बार सीपीआइ और एक बार भाजपा ने चुनाव जीता है.
गांवों को दी पक्की सड़क : मनोज
मनोज कुमार यादव ने कहा कि पांडेयबारा सलहरा से भाया रामपुर तक जीवन रेखा सड़क सहित सभी गांवों को पक्की सडक से जोड़ दिया हूं.बराही सहित 20 गांवों में पुल व पथ बनवाया.
जनता को ठगा गया : उमाशंकर
भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर यादव अकेला ने कहा कि पांच वर्षों तक विकास के नाम पर जनता को ठगा गया. पानी, बिजली और स्वास्थ्य की सुविधा जनता को नहीं मिली. युवाओं के रोजगार नहीं मिला.
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
जीते : मनोज यादव, कांग्रेस
प्राप्त मत : 58313
हारे : उमाशंकर अकेला, सपा
प्राप्त मत : 49990
तीसरे स्थान : डॉ केपी अग्रवाल, भाजपा
प्राप्त मत : 4525
2009
जीते : उमाशंकर अकेला, भाजपा
प्राप्त मत : 60044
हारे : मनोज कु यादव, कांग्रेस
प्राप्त मत : 51959
तीसरे स्थान : हरि मेहता, निर्दलीय
प्राप्त मत : 3482
2014
जीते : मनोज यादव, कांग्रेस
प्राप्त मत : 57,818
हारे : उमाशंकर अकेला , भाजपा
प्राप्त मत : 50733
तीसरे स्थान : साबी देवी, जेएमएम
प्राप्त मत : 39255
तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
कृषि अनुसंधान संस्थान का निर्माण
बरही पार्क लाइब्रेरी का उद्घाटन
जलापूर्ति योजना की शुरुआत
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
बरही में सिविल कोर्ट नहीं खुला
बरही जलापूर्ति योजना नहीं
अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट योजना लंबित
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel