10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 लाभुकों पर एफआइआर कराने का निर्देश

बड़कागांव : अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ वैभव कुमार सिंह ने आवास निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में गरीबों को मिलनेवाली 2016 से लेकर 2019 तक लंबित आवास को लेकर चर्चा की गयी. पिछले तीन वर्षों की लंबित आवास निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गयी. इस दौरान प्रखंड में […]

बड़कागांव : अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ वैभव कुमार सिंह ने आवास निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में गरीबों को मिलनेवाली 2016 से लेकर 2019 तक लंबित आवास को लेकर चर्चा की गयी. पिछले तीन वर्षों की लंबित आवास निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गयी.

इस दौरान प्रखंड में तकरीबन 17 लोग ऐसे लाभुकों का नाम सामने आया, जो आवास निर्माण कार्य को पूरा किया नहीं और राशि की निकासी कर ली. मामले को लेकर वैभव कुमार सिंह ने संबंधित पंचायत सेवक पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और आरोपी लाभुकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिया है.

वैभव कुमार सिंह ने बताया कि 20 16 से लेकर 2019 तक गरीबों की कुल लंबित 160 आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. इसमें 17 लाभुक ऐसे पाये गये, जो आवास निर्माण कार्य पूरा किये नहीं और लाभुकों के द्वारा राशि की निकासी कर ली गयी है. मामले को लेकर संबंधित पंचायत सेवक को आरोपी लाभुकों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया गया है.

आगे बताया गया कि आठ लाभुकों का आवास की ढलाई का कार्य हो चुका है. उन्हें जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने कहा गया है. वहीं 7 लाभुकों का मृत्यु भी हो चुकी है. बाकी बचे 128 लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण पूरा कर लेने की चेतावनी दी है अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें