बड़कागांव : सरदार वल्लभ भाई पटेल के 144वीं जन्म दिवस सह रन फॉर यूनिटी के अवसर पर बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल मैदान में पत्रकार-पुलिस प्रशासन बनाम पंचायत जनप्रतिनिधियों के बीच मैत्री सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.जनप्रतिनिधि की टीम ने पत्रकार- पुलिस टीम को 1-0 से ही हराया.
मैच रेफरी पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला, लायंस मैन पिंटू खान, वीरेंद्र कुमार दास थे. मोहम्मद इब्राहिम एवं जुगरा गांव निवासी कृष्णा राम ने संयुक्त रूप से कमेंट्री किया. बड़कागांव प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी की ओर से विजेता टीम को 1100 रुपैया एवं उपविजेता टीम को 500 रु का पारितोषिक दिया गया गया.