25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…प्रखंड में धड़ल्ले से बन रहा है महुआ शराब

2 हैज 80 भट्ठी में महुआ का शराब बनाते लोग.चौपारण. प्रखंड में इन दिनों महुआ शराब बनाने वाली कई भट्ठियां चल रही है. जहां से आये दिन लाखों रुपये के महुआ शराब की बिक्री अवैध रूप से हो रही है. इस कारोबार में गांव के कई युवक लगे हैं. जिस गांव में यह गोरखधंधा चल […]

2 हैज 80 भट्ठी में महुआ का शराब बनाते लोग.चौपारण. प्रखंड में इन दिनों महुआ शराब बनाने वाली कई भट्ठियां चल रही है. जहां से आये दिन लाखों रुपये के महुआ शराब की बिक्री अवैध रूप से हो रही है. इस कारोबार में गांव के कई युवक लगे हैं. जिस गांव में यह गोरखधंधा चल रहा है. वहां के युवा पीढ़ी का भविष्य भी खतरे में जा रहा है. इस करोबार में लगे अधिकांश युवक शराब के गिरफ्त में आ चुके हैं. जो बीना शराब का सेवन किये एक दिन भी नहीं रह सकते हैं. दैनिक मजदूरी करने वालों को बड़ी आसानी से कम पैसा में यह शराब मिल जाता है. इस तरह के शराब पीने से क ई बार लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस अवैध कारोबार में कई सफेदपोश लोग भी शामिल हैं. यही कारण है कि प्रशासन सब कुछ जान कर भी चुप है. कहां-कहां बन रहा है शराब : प्रखंड के कंकरौला,जागोंडी,भगहर,परसातरी,चोरदाहा के नाला पर,बेला,अंकुराहवां,ढाब,रामपुर,दैहर,बसरिया, बिगहा,महुआबाद,कोरीयाडीह,बानाजंग सहित कई गांवों में अवैध महुआ शराब बनाने का उद्योग चल रहा है. इन गांवों में सबसे ज्यादा शराब की तैयारी कंकरौला एवं भगहर में किया जाता है.कहां जाता है शराब : इन गांवों में तैयार किये गये शराब को स्थानीय बाजार के अलावा बिहार राज्य में भेजा जाता है. जहां से शराब बेचने वालों को ज्यादा पैसा मिलता है. लाइन होटलों में भी इस शराब की बिक्री होती है. जानकारों की माने तो इस शराब में कई नशीले पदार्थ मिलाये जाते हैं. जिसका सेवन करने के बाद शराब पीने वालों की मौत तक हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें