हजारीबाग : प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों का पासिंग आउट परेड सोमवार को झारखंड पुलिस एकेडमी, हजारीबाग में हुआ. प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों की 12 कंपनियों ने पासिंग आउट परेड में भाग लिया. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने परेड का निरीक्षण किया. सीएम ने कहा कि आज का दिन केवल झारखंड पुलिस ही नहीं हमारे लिए भी महत्वपूर्ण दिन है.
यह प्रथम अवसर है, जब राज्य में 2504 अवर निरीक्षकों के पद पर सीधी भर्ती हुई है. इसमें 2294 पुरुष और 210 महिला शामिल हैं. अपराध व उग्रवाद मुक्त झारखंड बनाना हमारा लक्ष्य है. अवर निरीक्षकों को राज्य को अपराध व उग्रवाद मुक्त बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है. आनेवाले दिनों में झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा और सीटीसी मुसाबनी को और विकसित किया जायेगा.