हजारीबाग : सिंदूर गांव के किरायेदार बसंत कुमार मेहता के घर से लाखों की चोरी हो गयी. वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गये थे. इसी क्रम में चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर दो लाख के जेवरात चुरा ले गये.
चोरी गये जेवरात में सोने का तीन चेन, सोना का दो अंगूठी, सोना के कान की बाली दो जोड़ा, कान का झुमका दो जोड़ा, पायल दो जोड़ा, बिछिया दो, डीवीडी एक और नकद एक हजार रुपये चुरा ले गये. चोरी की जानकारी मकान मालिक ने बसंत कुमार मेहता को फोन पर दी. वह चोरी की घटना की सुनते ही अपने किराये के मकान सिंदूर सियारी गांव पहुंचा. इस संबंध में सदर थाना में आवेदन दिया है.