दहशत : बड़कागांव में हाथियों ने मचाया उत्पात
बड़कागांव : प्रखंड की नापोखुर्द पंचायत में 23 जुलाई की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने दर्जनों घरों को ध्वस्त कर दिया, जिससे लाखों की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. हाथियों का आतंक रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक जारी रहा. हाथियों का झुंड पंचायत के बरवानिया, जोकाही, डोकाटांड़, मलडीह में उत्पात मचाता रहा.
गांव में मची अफरा-तफरी: हाथियों के गांवों में पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों को छोड़ भाग खड़े हुए. इस दौरान कई घरों में रखे अनाज को हाथियों ने तहस-नहस कर दिया. गांव के शनि कुमार, मुटुकधारी साव व मदनी देवी ने घर के चौकी के नीचे छिपकर अपनी जान बचायी.
वहीं हाथियों ने घर हुलास साव के घर को गिरा दिया, जिससे दासों साव की दर्जनों मुर्गियां दब कर मर गयीं. इसी तरह हाथियों ने महेश साव के घर पर धावा बोला और दरवाजा तोड़कर चावल, चना और गेहूं खा गये. नेमिया देवी और मोहन साव की चहारदीवारी तोड़ दी. इसी तरह टेकन साव, कैलाश साव, शिवनाथ साव व बंधु साव के घरों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया.
मुखिया ने की मुआवजे की मांग
घटना के बाद मुखिया सोनी देवी ने ध्वस्त मकानों का जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग से पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है. ज्ञा हो कि छह माह पूर्व डोकाटांड़ निवासी लीलू साव को हाथियों ने कुचल दिया था. उसके बाद से ही इन गांवों के लोग सहमे हुए हैं.