23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी बिजली

हजारीबाग : मंगलवार को दारू, झुमरा, टाटीझरिया, झरपो, मेरू व उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बाधित रहेगी. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता पीएन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत सिलवार 33 केबीए का नया विद्युत शक्ति उपकेंद्र को चार्ज किया […]

हजारीबाग : मंगलवार को दारू, झुमरा, टाटीझरिया, झरपो, मेरू व उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बाधित रहेगी. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता पीएन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत सिलवार 33 केबीए का नया विद्युत शक्ति उपकेंद्र को चार्ज किया जायेगा.

सिलवार सब स्टेशन से एक-दो दिन के अंदर आम उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति शुरू होगी. विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इधर, कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सिलवार विद्युत सब स्टेशन बनने से सदर प्रखंड के सरौनी, सिलवार, डुमर, रोला, डंडई, चुरचू प्रखंड के लारा समेत कई गांवों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी.

इस सब स्टेशन में तीन फीडर होंगे. सब स्टेशन की क्षमता 10 एमवीए की है. छड़वा विद्युत सब स्टेशन को लौहसिंघना 33 केबीए से लाइन मिलेगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि छड़वा विद्युत सब स्टेशन को कटकमसांडी 33 केवीए से लाइन मिल रही है, जो चतरा से आती है. लंबी लाइन होने की वजह से छड़वा में पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है.

उन्होंने बताया कि छड़वा डैम को लौहसिंघना 33 केवीए से लाइन जोड़ने का काम मंगलवार से शुरू होगा. सात किमी लाइन में से तीन किमी लाइन खींचने का काम पूरा हो गया है. चार किमी लाइन जोड़ने का काम पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें