।। संजय सागर ।।
बड़कागांव : जुगरा में रविदास समाज ने मृत्यु होने पर होने वाले परंपरागत भोज का कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया गया. यह निर्णय रविदास महासभा की बैठक में सर्व समिति से ली गई.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भोज में होने वाले खर्च से अपने माता -पिता का सेवा करेंगे. बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेंगे. बैठक की अध्यक्षता बाजों राम व संचालन जुगेशवर राम ने किया. यह प्रेरणा जिला रविदास महासभा हजारीबाग के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार एवं जिला महासचिव कीर्तन राम के द्वारा दिशा निर्देश से सम्भव हो सका.महासचिव के द्वारा कहा गया कि इससे आर्थिक बचत होगी साथ ही समाज का विकास होगा.
बैठक में रविदास समाज के छेड़ीदार श्री दशरथ रविदास मालिक ईश्वरी राम , राजेंद्र राम , राजेश राम प्रदीप राम , जानकी राम टीभर राम प्रकाश कुमार, सिकंदर राम , नागों राम , प्रेम नाथ राम लालौ राम खैण्टा राम, रूपों राम राजू राम मिथलेश कुमार , धनेश्वर राम , सूबशो देवी , झाझो देवी , किरण देवी , शुशीला देवी रुकमणि देवी आदि उपस्थित थे.