हजारीबाग-टाटीझरिया : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया में एसबीआइ एटीएम को गैस कटर से काट कर चोर 37.09 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. घटना शुक्रवार देर रात की और घटनास्थल टाटीझरिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. एटीएम एसबीआइ शाखा परिसर में लगा है.
चोरों ने एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी तार को भी काट दिया और अपने साथ ले गये. शनिवार सुबह टूटे एटीएम की जानकारी थाना को दी गयी. टाटीझरिया एसबीआइ शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि 27 जून को एटीएम में 40 लाख रुपये डाले गये थे. एटीएम से चोरी के संबंध में इपीएस कंपनी के कर्मचारी अरुणजय कुमार सिंह ने टाटीझरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस जुटी : पुलिस एसबीआइ टाटीझरिया शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. सीसीटीवी में एक स्काॅर्पियो की तसवीर कैद है. स्काॅर्पियो से चोर निकलते और वाहन को आगे बढ़ते देखा जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी में कैद आरोपियों की तस्वीर की भी जांच कर रही है. वहीं, विष्णुगढ़ एसडीपीओ सहदेव साव ने कहा कि एटीएम से रुपये चोरी करनेवालों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.