हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारीबाग-रामगढ़ एनएच-33 पर मोरांगी चौक के पास अज्ञात वाहन ने पुलिस पेट्रोलिंग जीप को पीछे से धक्का मार दिया. इस हादसे में पुलिस के जवान अब्दुल मन्नान (सं-773) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पेट्रोलिंग वाहन के पुलिस चालक राजकुमार पासवान (सं-1471) और पुलिसकर्मी विनय कुमार (सं-762) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार को तड़के करीब तीन बजे घटी.
Advertisement
पुलिस जवान और चालक की मौत
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारीबाग-रामगढ़ एनएच-33 पर मोरांगी चौक के पास अज्ञात वाहन ने पुलिस पेट्रोलिंग जीप को पीछे से धक्का मार दिया. इस हादसे में पुलिस के जवान अब्दुल मन्नान (सं-773) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पेट्रोलिंग वाहन के पुलिस चालक राजकुमार पासवान (सं-1471) और पुलिसकर्मी विनय कुमार (सं-762) […]
चालक राजकुमार को गंभीर अवस्था में रांची स्थित मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाके के क्रम में उसकी मौत हो गयी. हादसे में जीप में सवार जमादार कृष्णा प्रसाद और हवलदार विजय कुमार बाल-बाल बचे. अब्दुल मन्नान अंसारी (पिता- अजमल अंसारी) रांची स्थित रातू के जारी गांव के रहनेवाला था. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद पार्थिव शरीर पुलिस केंद्र ले जाया गया, जहां पुलिस केंद्र में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने अंतिम सलामी दी. बाद में शव को पैतृक गांव भेज दिया गया.
कैसे हुई दुर्घटना: मुफस्सिल थाना की रात्रि पुलिस गश्ती टीम जीप (जेएच-02एम-8490) से रात 10 बजे निकली थी. जीप पर जमादार कृष्णा प्रसाद, हवलदार विजय कुमार, पुलिसकर्मी अब्दुल मनान अंसारी, विनय कुमार और पुलिस चालक राजकुमार पासवान थे. रात में पेट्रोलिंग पार्टी मोरांगी पहुंची. मोरांगी चौक के पास शिव मंदिर में विवाह कार्यक्रम चल रहा था.
भीड़ देख पुलिसकर्मियों ने जीप रोक दी. उसी जगह सड़क किनारे पुआल का माचा था, जिसके नीचे कुछ युवक बैठे थे. पुलिसकर्मी उनसे पूछताछ कर ही रहे थे कि अज्ञात ट्रक ने जीप को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि पुलिस जीप लगभग दस फीट दूर माचा के खंभे से टकरा गयी, जिससे माचा गिर गया. हवलदार के अनुसार वह करीब छह फीट दूर फेंका गये. इसी बीच अब्दुल मन्नान को मौत हो गयी.
जीप में बैठे चालक राजकुमार पासवान व विनय कुमार घायल हो गये. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना से पुलिसकर्मी पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहां से राजकुमार पासवान को रांची ले जाया गया, लेकिन वहां मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर एसपी मयूर पटेल, सदर एसडीपीओ कमलकिशोर, मेजर अजीत चौबे, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज सिंह, सदर इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के भीखू पासवान समेत कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मृतक व घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement