बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम मासीपीड़ी में एक बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार खेलने के दौरान बच्चा एकाएक कुएं में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. बच्चे की पहचान ग्राम मासिपीड़ी निवासी नीरज कुमार (8 वर्ष), पिता- भुटानी महतो के रूप में हुई है.
घटना के बाद परिजन ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद नीरज को कुएं से बाहर निकाला. बच्चे कि बिगड़ती स्थिति को देखकर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाने लगे. बीच रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.