पदमा : रोमी बंगला चौक स्थित सुरजपूरा पैक्स लिमिटेड के नये भवन का उदघाटन नाबार्ड के डीडीएम प्रेम प्रकाश सिंह और पैक्स अध्यक्ष वासुदेव मेहता ने संयुक्त रूप से किया. डीडीएम श्री सिंह ने कहा कि सुरजपूरा पैक्स पूरे हजारीबाग जिले में बेहतर कार्य करनेवाले पैक्सों में से है. 1978 में स्थापित इस पैक्स में लगभग तीन हजार खाताधारी हैं.
नाबार्ड द्वारा गोदाम का भी निर्माण किया गया है, जहां किसानों के अनाज रखे जाते हैं. ग्राहकों को ऋण उपलब्ध कराया जाता है. जल्द ही ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगा. मौके पर नाबार्ड के सीनियर अॉडिटर नवीन प्रकाश वर्मा, रोमी मुखिया गौरी शंकर मेहता, सूरजपूरा मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर मेहता, पैक्स प्रबंधक परमेश्वर प्रसाद मेहता, सहायक लेखापाल उमेश कुमार राणा, रोकड़िया खेमलाल साव, सेल्समैन मनीषा कुमार, पूर्व प्रबंधक सूर्य नारायण महथा, कमांडो मेहता, काशी महतो आदि मौजूद थे.