हजारीबाग : विभावि सिंडिकेट की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो रमेश शरण की अध्यक्षता में हुई. इसमें 13 एजेंडों पर निर्णय लिये गये. बैठक में विभावि के सभी अंगीभूत कॉलेज एवं विभावि परिसर स्थित सभी कार्यालयों में कार्यरत अनुबंध कर्मी एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
पिछली सिंडिकेट की बैठक में सिर्फ विभावि परिसर स्थित कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी, अब वृद्धि का लाभ कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों को भी मिलेगा. कर्णपूरा कॉलेज के प्राचार्य पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया.
ज्ञात हो कि कॉलेज विभावि का संबद्ध प्राप्त है और यहां से कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने विभावि में प्राचार्य के खिलाफ शिकायत कर प्राचार्य को पद से हटाने की मांग की थी. नरसिंह बीएड कॉलेज की जमीन के मामले में सिंडिकेट ने निर्णय लिया. इस मामले को ब्लॉक के सीओ के पास भेजा जायेगा. सिंडिकेट ने कॉलेज के प्राचार्य को परीक्षा के लिए दी गयी राशि को व्यक्तिगत नाम से अग्रिम नहीं मानने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया. सभी कॉलेजों से 2015 के पहले परीक्षा कार्य के लिए दिये गये अग्रिम की सूची तैयार की जायेगी. सूची सिंडिकेट की बैठक में रखी जायेगी.
राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा:
विभावि शिक्षकेतर कर्मचारियों के पांचवें एवं छठे वेतनमान का निर्धारण जो राज्य सरकार के पास लंबित है, उसके सार्थक प्रयास के प्रस्ताव पर सिंडिकेट ने कहा कि राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा. सभी कॉलेजों से कॉलेज भूमि अतिक्रमण किये जाने के प्रस्ताव पर सभी कॉलेजों से अतिक्रमण से संबंधित प्रतिवेदन मांगा जायेगा. उसके बाद उचित कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा. बैठक में कुलसचिव ड़ॉ बीपी रूखैयार, डॉ रेखा रानी, डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ सुरेंद्र सिन्हा, सांवरमल अग्रवाल, अमरदीप यादव आदि मौजूद थे.