हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमनारी गांव निवासी विकास कुमार की हत्या उसकी पत्नी कंचन देवी ने अपने प्रेमी के हाथों करायी थी. मामले का खुलासा होने के साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवनंदन और मृतक की पत्नी कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी ने […]
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमनारी गांव निवासी विकास कुमार की हत्या उसकी पत्नी कंचन देवी ने अपने प्रेमी के हाथों करायी थी. मामले का खुलासा होने के साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवनंदन और मृतक की पत्नी कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि मृतक की पत्नी उसके साथ रहना चाहती थी. रास्ते का कांटा विकास था, जिसे हटाने के लिए हत्या की दोनों ने साजिश रची थी. पुलिस के अनुसार विकास की पत्नी और उसका प्रेमी एक माह से हत्या की योजना बना रहा था. दोनों को मौके का इंतजार था. इसी दौरान शादी के 61वां दिन विकास की हत्या कर दी गयी.
23 जून की रात हुई थी हत्या: सदर एसडीपीओ कमल किशोर और इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि विकास की हत्या की साजिश मृतक की पत्नी कंचन देवी और उसका प्रेमी शिवानंद कुमार (पिता-जयनंदन महतो) ने रची थी. आरोपी बड़कागांव के गुरुचट्टी गांव का रहनेवाला है. 23 जून की देर रात एनएच-33 फोरलेन सिंघानी मंडरिया टांड के पास शिवनंदन कुमार ने विकास की हत्या कर दी थी. विकास का शव पुलिस को 24 जून की सुबह मिला था. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का संदेह जताया था. पुलिस के अनुसार मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई. पूछताछ और कॉल डिटेल खंगालने पर पूरे मामले का खुलासा हो पाया.
हत्या से पहले चला था शराब का दौर: एसडीपीओ ने बताया कि विकास को हत्या से पहले शिवानंदन ने शराब पिलाया था. इससे पूर्व आरोपी ने उसे मोबाइल से फोन कर बुलाया था. शिवनंदन टेंपो से मेरू पहुंचा. वहां से दोनों शराब पीने केसुरा गांव चले गये. वहीं दोनों ने देर शाम तक शराब का सेवन किया. अत्यधिक शराब और बीयर पिलाने के बाद वह विकास को मंडरिया टांड ले गया. वहां भी शराब का दौर चला. जब विकास पूरी तरह से नशे में आ गया, तब शिवनंदन ने भुजाली से उसकी हत्या कर दी.
पुरानी थी कंचन व शिवनंदन की दोस्ती: एसडीपीओ के अनुसार बड़कागांव मे कंचन देवी का रिश्तेदार है. 2017 मे वहां यज्ञ था. कंचन देवी वहां गयी थी. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी. आरोपी शिवनंदन और कंचन के बीच शारीरिक संबंध भी हुआ. यह सिलसिला चलता रहा है. गत 23 अप्रैल को कंचन का विवाह अमनारी गांव निवासी विकास से हो गया. विकास की पत्नी ने ही शिवनंदन से पति की मुलाकात करायी थी. इस दौरान विकास और शिवनंदन की घनिष्टता बढ़ी.