हजारीबाग : हजारीबाग युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ जिला कमेटी ने दिव्य कल्याण आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर पेड़ लगा कर और वहां के बच्चों के बीच में पढ़ाई की सामग्री देकर मनायी.
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनीषा टोप्पो व जिला महासचिव शुभम शर्मा एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव, जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश झा, सुधीर यादव, चिंटू सिंह, फुलवा कच्छप मौजूद थे. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है, अगर हम अभी से सचेत नहीं रहे, तो आनेवाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी.
इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पांच पेड़ जरूर लगाना चाहिए. प्रकाश झा ने कहा युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ के पदाधिकारियों का यह प्रयास सराहनीय है. इसके लिए वे बधाई के पात्र है.