23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा और चलकुशा के कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद

बरकट्ठा : बरकट्ठा एवं चलकुशा में भीषण गर्मी से पेयजल का संकट गहरा गया है. गर्मी का आलम यह है कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. बरकट्ठा प्रखंड के उत्क्रमित मवि गयपहाड़ी, उत्क्रमित मवि जमुआ तथा उत्क्रमित मवि ज्वाड पहाड़पुर में पानी नहीं रहने से मध्याह्न भोजन बंद है. वहीं चलकुशा प्रखंड […]

बरकट्ठा : बरकट्ठा एवं चलकुशा में भीषण गर्मी से पेयजल का संकट गहरा गया है. गर्मी का आलम यह है कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. बरकट्ठा प्रखंड के उत्क्रमित मवि गयपहाड़ी, उत्क्रमित मवि जमुआ तथा उत्क्रमित मवि ज्वाड पहाड़पुर में पानी नहीं रहने से मध्याह्न भोजन बंद है. वहीं चलकुशा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रखोतिया में एमडीएम योजना बंद होने के कगार पर है. संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पॉल को दे दी है.

पानी के अभाव में गयपहाड़ी स्कूल के 336 विद्यार्थी, जमुआ के 63, ज्वाड पहाड़पुर के 103 व रखोतिया स्कूल के 47 छात्र एमडीएम योजना से वंचित हैं. वहीं स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. गयपहाड़ी में दो चापानल है, लेकिन किसी काम का नहीं. अन्य स्कूलों का भी कमोवेश यही हाल है.
कई कुएं सूख चुके : ज्वाड पहाड़पुर में छात्रों के लिए पेयजल तथा एमडीएम योजना झरना से गिरते पानी से लाकर काम किया जाता था, जिनके कुएं सूख गये हैं, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत बीइइओ अशोक कुमार पॉल ने बताया कि हजारीबाग उपायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक में सभी बीइइओ को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के बीडीओ से पानी टैंकर उपलब्ध कराने की मांग कर सकते हैं.
बीडीओ से पानी टैंकर की मांग किये जाने के बाद भी अब तक स्कूलों में पानी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. बीडीओ निर्मल सोरेन ने बताया कि संबंधित स्कूल क्षेत्र के मुखिया और पंचायत सेवक के टालमटोल से पानी टैंकर उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें