11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौबे गांव के तीन मकानों में लगी आग, नुकसान

नकदी समेत लाखों की संपत्ति जल कर खाक बरकट्ठा : चलकुशा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौबे गांव के टोला महतोडीह स्थित एक मकान में आग लग गयी. आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना बुधवार को तड़के 3:30 बजे घटी. बताया जाता है कि युनूस अंसारी के मकान में अचानक […]

नकदी समेत लाखों की संपत्ति जल कर खाक

बरकट्ठा : चलकुशा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौबे गांव के टोला महतोडीह स्थित एक मकान में आग लग गयी. आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना बुधवार को तड़के 3:30 बजे घटी. बताया जाता है कि युनूस अंसारी के मकान में अचानक आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में ग्राम महतोडीह निवासी कुर्बान अंसारी, कमरून निशा व युनूस अंसारी का खपरैल मकान भी आ गया.
युनूस अंसारी ने पुत्री की शादी में देने के लिए फर्नीचर समेत कपड़ा, बर्तन व नकद 43,600 रुपये के अलावा जमीन के कागजात रखे थे, जो जल गये. घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गयी. ग्रामीणों ने बगल में स्थित मस्जिद के जेट पंप की मदद से लगभग चार घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों घरों के सामान जल चुके थे. घटना की सूचना पंसस प्रतिनिधि महबूब अंसारी व सदर जलालउद्दीन ने चलकुशा बीडीओ विवेक किशोर व थाना प्रभारी आरके श्रीवास्तव दमकल भेजने के लिए दी.
बाद में अग्निशमन गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और सहयोग किया. आग बुझाने में अलाउद्दीन, गफ्फार, सहजाद, सद्दाम, सरफराज, एनुल, मकसुद समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे. घटना के बाद पीडित लोगों ने लिखित आवेदन चलकुशा अंचल अधिकारी को दिया और मुआवजा की मांग की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel