14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर सिक्यूरिटी पर प्रशिक्षण कार्यशाला

हजारीबाग : इ-गवर्नेस सोसाइटी के तत्वावधान में साइबर सिक्यूरिटी को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला सूचना भवन में मंगलवार को हुआ. कार्यशाला में उपस्थित कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से संबंध सी-डैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्पयूटिंग) के विशेषज्ञ तुहीन चक्रवर्ती एवं अमन सिंह ने साइबर सिक्यूरिटी की बारिक पहलुओं […]

हजारीबाग : इ-गवर्नेस सोसाइटी के तत्वावधान में साइबर सिक्यूरिटी को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला सूचना भवन में मंगलवार को हुआ. कार्यशाला में उपस्थित कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से संबंध सी-डैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्पयूटिंग) के विशेषज्ञ तुहीन चक्रवर्ती एवं अमन सिंह ने साइबर सिक्यूरिटी की बारिक पहलुओं से अवगत कराया.

कार्यशाला में सी-डैक के विशेषज्ञों ने ऑडियो-वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर सुरक्षा संबंधी विषयों पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज के इंटरनेट की दुनियां में साइबर अपराधों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में तकनीकी जानकारी की जरूरत है, ताकि ऐसे अपराधों की रोकथाम हो. -गवर्नेंस के तहत डिजिटल कार्य सुरक्षात्मक तरीके से किया जा सके.

साइबर सिक्यूरिटी से संबंधित भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के दिशा-निर्देश के बारे में बताया गया. इस अवसर पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धनंजय कुमार, ई-ब्लॉक मैनेजर, ई-मर्चेंट मैनेजर ब्रजेश कुमार सहित कंप्यूटर ऑपरेटर व लिपिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel