बरकट्ठा : थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचकप्पी के ग्राम केवालु में खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की रात 7:45 बजे के करीब बरकट्ठा चेचकप्पी मार्ग के बीच हुई. बताया गया कि ग्राम केवालु निवासी एतवारी साव (45 वर्ष) पिता घुघल साव अपनी पत्नी व पुत्र के साथ बरकट्ठा बाजार से घर लौट रहे थे.
इसी बीच कोशो नदी के समीप एक मोटर साईकिल पर सवार दो हमलावरों ने एतवारी साव को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी व पुत्र ने भागकर अपनी जान बचायी. घटना के बाद हमलावर ने मृतक के घर जाकर उनके छोटे भाई महेश साव (35 वर्ष) तथा एक अन्य महिला को भी गोली मार दी.
हमले में गोली लगने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. घटना के बाद मृतक के पुत्र यशवंत साव ने बताया कि उनके पिता की हत्या उसके मौसा सीताराम साव ग्राम केवालु निवासी ने किया है.
मामले की सूचना मिलते ही बरही डीएसपी मनीष कुमार, बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार राम घटना स्थल पहुंचकर छानबीन में जुट गये हैं. मृतक एतवारी साव ईंट भट्ठा का कारोबारी बताया जा रहा है.