19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलविदा जुमे की नमाज में उमड़े अकीदतमंद

हजारीबाग : रमजान माह में हजारीबाग का बाजार गुलजार है. दिन के साथ रात में भी बाजार की रौनक देखते ही बन रही है. ईद की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जामा मस्जिद रोड, मालवीय मार्ग, सरदार रोड, मेन रोड, आजाद रोड, खिरगांव रोड, गुरुगोविंद सिंह रोड समेत कई इलाकों के […]

हजारीबाग : रमजान माह में हजारीबाग का बाजार गुलजार है. दिन के साथ रात में भी बाजार की रौनक देखते ही बन रही है. ईद की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जामा मस्जिद रोड, मालवीय मार्ग, सरदार रोड, मेन रोड, आजाद रोड, खिरगांव रोड, गुरुगोविंद सिंह रोड समेत कई इलाकों के मार्केट देर रात तक खुल रहे हैं. शाम के बाद सबसे अधिक भीड़ उमड़ रही है. कपड़े जूते के साथ खाने पीने की चीजें शीरमाल, सेवई, लच्छा, फैनी की कई वैराइटी बाजार में है. सभी राज्यों का लच्छा हजारीबाग में उपलब्ध है.

फितरा दें, ताकि गरीब मनाये ईद: हजारीबाग जामा मसजिद के इमाम अब्दुल जलील ने कहा कि रमजान का पाक माह रूख्सत होने को है. इस पूरे महीने रोजे के एहतराम के साथ-साथ बुराइयों से बचने और भलाई के रास्ते पर चलने की जोच सीख मिली वह पूरे साल बनी रहे. ईद के कुछ ही दिन बाकी है. इस दिन सभी नये कपड़े पहन नमाज अदा करने पहुंचते हैं. ईद की नमाज से पहले हर शख्स पर फितरा वाजिब किया गया है. ईद की नमाज से पहले यह अदा कर देना चाहिये.
नमाज में उमड़े अकीदतमंद: रमजान-उल-मुबारक माह के आखिरी जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों को अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी. नमाज के बाद सभी लोगों ने देश की खुशहाली, शांति एवं भाईचारगी की दुआ मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें