बड़कागांव : बड़कागांव में पहले कोयला लदे ट्रकों एवं हाईवा से सड़क जाम होता थी. लेकिन अब इन दिनों बालू लदे ट्रैक्टर वालों से जाम लगने लगा है. प्रखंड में इन दिनों बालू का कारोबार जोर-शोर से चलने लगा है. इस क्षेत्र में रात-दिन बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों को हमेशा देखा जाता है. यही कारण है कि बड़कागांव के विभिन्न चौक-चौराहों पर हमेशा जाम होने लगा है.
जिसकी वजह से स्कूली बच्चों, कॉलेजिएट विद्यार्थियों एवं आम राहगीरों को चलने-फिरने में परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. यहां तक कि ईद की खरीदारी करने वाले मुस्लिम भाइयों की भी परेशानी बढ़ गयी है. बताया जाता है कि अधिकांश चालक बिना लाइसेंस के ट्रैक्टर चला रहे हैं एवं कम उम्र के चालक भी ट्रैक्टर को चलाते नजर आ रहे हैं.
ये ट्रैक्टर चालक इतनी मनमानी करते हैं कि राहगीरों की एक नहीं सुनते. चाहे घनी आबादी हो या फिर सकरी सड़क. हर जगह ये हाई स्पीड चलते हैं. जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी है.