हजारीबाग : अलग-अलग मामले के चार आरोपियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. चोरी के मामले के आरोपी मंडईकला निवासी मो जमील को जेल भेज दिया गया.
मारपीट करने के आरोप में चतरा इटखोरी थाना क्षेत्र के कलाली चौक निवासी रामदीप पांडेय, निर्भय पांडेय और खिरगांव मुहल्ला के सोनू वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बीडीओ ने जेइ से स्पष्टीकरण मांगा : केरेडारीत्नकार्य में रुचि नहीं रखने व लापरवाही बरतने पर जेइ सुनील कुमार, प्रदीप मंडल व संजय सिंह को केरेडारी बीडीओ रीतेश जायसवाल ने स्पष्टीकरण मांगा है.