13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति समिति की बैठक हुई

बड़कागांव : चौपदार स्थित बलिया में 13 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के ऊपर पत्थरबाजी मामले को लेकर बड़कागांव थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने की, संचालन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने किया. बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे. पांच घंटे की मैराथन बैठक […]

बड़कागांव : चौपदार स्थित बलिया में 13 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के ऊपर पत्थरबाजी मामले को लेकर बड़कागांव थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने की, संचालन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने किया. बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे.

पांच घंटे की मैराथन बैठक के बाद आपस में लोग एक दूसरे से गले मिले और साथ रहने का संकल्प लिया. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शरारती तत्व पहले से घटना को अंजाम देने की तैयारी कर चुके थे. शरारती तत्वों ने कानून को अपने हाथ में लेने का काम किया है. बीडीओ राकेश कुमार एवं सीओ वैभव कुमार सिंह ने कहा कि आपसी सद्भाव व सौहार्द को बनाये रखने की जरूरत है, तभी समाज का विकास होगा.

एक दूसरे के त्योहार का सम्मान करें. बैठक को पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, थाना प्रभारी मुकेश कुमार, टुकेश्वर प्रसाद, सोहन लाल मेहता, अत्ताउल्लाह खान, विनय साव, सुरेश रजक, गुर्जर प्रजापति, शेख अब्दुल्ला, मुखिया अशोक महतो, मुखिया महेंद्र महतो, नागेश्वर यादव, चंद्रिका गुप्ता, सुमन गिरि आदि ने संबोधित किया.

मौके पर पुलिस निरीक्षक गौरीशंकर सिन्हा, नरेश साव, हाजी तबस्सुम, वाहिद हुसैन, महेंद्र महतो, पंसस अली रजा, जगत नंदन गुप्ता, चंद्रिका गुप्ता, विजय यादव, मोतीलाल गिरि, प्रमोद गिरि, शकील अहमद, सोहनलाल मेहता, केदार महतो, वासुदेव यादव, श्रीकांत निराला, हेमंत भुइयां, बुद्धिनाथ साव, तुलसी नायक, लालचंद यादव, नागेश्वर यादव, हरि साव, गोपीनाथ सिंह, योगेश्वर महतो, सुमन गिरि, सुरेश रजक, गुरुदयाल प्रजापति, धनु यादव, महेश यादव, सुरेश महतो, श्याम गुप्ता, बेचन साहू, हेमलाल महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें