हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से फारवर्ड ब्लॉक के रामेश्वर राम कुशवाहा ने सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. श्री कुशवाहा ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान जोर-शोर से किया जायेगा. इस बार जनता धन बल को नकार चुकी है. हम जनता के लिए हमेशा से लड़ते आये है. आगे भी लड़ते रहेंगे. जनता का पूरा विश्वास है कि वे फारवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी को इस बार चयन करेंगी.
भुवनेश्वर प्रसाद मेहता का नामांकन आज: हजारीबाग. भाकपा उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. सुबह 11 बजे अपने समर्थकों के साथ केशव हॉल मैदान में जमा होंगे, जहां सभा का आयोजन होगा. पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार, भाकपा नेता आफताब आलम समेत वाम दल के कई नेता शामिल होंगे.