चुरचू : चरही स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ महतो व सचिव अनवर हुसैन ने किया. मुख्य अतिथि पेयजल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि बंद पड़ा बहेरा कोल डंप यार्ड अविलंब चालू होगा. बहेरा कोल डंप से 10 हजार मजदूरों का जीविकोपाजर्न होता है.
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को कमर कसने की जरूरत है. प्रखंड के सभी बूथों पर बूथ कमेटी का पुनर्गठन शीघ्र किया जायेगा. इसमें 15 पुरुष तथा 10 महिलाओं को जोड़ा जायेगा. बैठक में जिला सचिव सुखदेव प्रसाद यादव, झामुमो के वरिष्ठ नेता देवकी महतो, खुलेश्वर गंझू, समाजसेवी दशरथ महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष बाल कुमार महतो, कुरबान अंसारी, शक्ति देवी, सूकर ठाकुर, बंशी ठाकुर, मेघनाथ महतो, लालो मांझी, बेनेडीक मुमरू, महादेव रविदास, गुलाम रबानी, अरुण महतो, महेश गंझू, बालेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, पंकज कुमार, शंकर सिंह भोक्ता, तालेश्वर महतो, अख्तर अंसारी, मुकेश टुडू, ओमप्रकाश कुमार, संतोष राय, अनिल ठाकुर, नंदलाल भोक्ता, बिजली महतो, मुमताज अंसारी, मो सफी, राजकुमार, नंदकिशोर केसरी, बबलू हेंब्रोम, चरण सोरेन, विश्वनाथ महतो, मो रियासत, हीरालाल सोरेन, देवनाथ महतो, गोविंद भोक्ता, सुखदेव महतो, लखन लाल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.