मामला थाना पहुंचा, लड़की के परिजन ने थाना में की है लिखित शिकायत
पुलिस ने लड़का को दिया है चार दिन का समय
हल नहीं होने पर पुलिस कर सकती है कार्रवाई
गिद्दी(हजारीबाग) : एक लड़की से शादी का रिश्ता तय कर किसी दूसरी लड़की से शादी करने के फैसले से लड़का को मुसीबत में डाल दिया है. लड़की के परिजन ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दोनों पक्ष के लोग गिद्दी थाना में घंटों रहे, लेकिन मामला का निबटारा नहीं हुआ.
पुलिस ने चार दिनों के अंदर लड़के व उसके परिजनों को इस मामले को हल करने को कहा है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि हल नहीं होगा, तो लड़के के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार छोटकाचुंबा के युवक के लिए उसके परिजनों ने पलामू की लड़की से एक वर्ष पहले शादी के लिए रिश्ता तय किया था. इसके बाद लड़का ने लड़की के साथ कई बार मुलाकात की. लड़की का कहना है कि उसने हमें साड़ी व पैसे भी दिये हैं.
लड़की वह साड़ी लेकर थाना भी आयी थी. लड़की का कहना है कि रिश्ता उसके साथ तय हो चुका है और वह पत्नी के रूप में हमें मान लिया है. इसलिए हम उसके साथ ही शादी करेंगे. लड़का शादी नहीं करेगा, तो हम कार्रवाई करेंगे. मामला यहां उलझ रहा है. लड़का के लिए परिजनों ने उसकी शादी दूसरे जगह तय कर दी है. शादी इस माह के 22 तारीख को होने वाली है. निमंत्रण कार्ड भी लोगों के बीच बंट गया है.
उसकी शादी की भनक पलामू की लड़की व उसके परिजनों को लगी, तो वे लोग गिद्दी थाना पहुंचे. लड़की के परिजनों के लिखित शिकायत से लड़का मुसीबत में फंस गया है. लड़का के परिवार वालों को समझ में नहीं आ रहा है कि अब कौन सा रास्ता चुना जाये. लड़का पक्ष के लोगों का कहना है कि लड़की वालों ने शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. इसके कारण हमलोग उसकी दूसरी जगह शादी कर रहे हैं.