21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औषधि निरीक्षक दल ने की छापेमारी, दो दवा दुकान सील

सिमरिया : राज्यस्तरीय औषधि निरीक्षक दल ने शुक्रवार को प्रखंड की विभिन्न दवा दुकानों में छापेमारी की. इसमें दो दवा दुकानों को सील कर दिया. सील की गयी दुकानों में जेनेरिको एजेंसी कुट्टी व खुशी फार्मा सिमरिया चौक शामिल है. निरीक्षक दल ने सिमरिया चौक के द मेडिसिन वर्ल्ड के संचालक के आवास तुंबापतरा से […]

सिमरिया : राज्यस्तरीय औषधि निरीक्षक दल ने शुक्रवार को प्रखंड की विभिन्न दवा दुकानों में छापेमारी की. इसमें दो दवा दुकानों को सील कर दिया. सील की गयी दुकानों में जेनेरिको एजेंसी कुट्टी व खुशी फार्मा सिमरिया चौक शामिल है. निरीक्षक दल ने सिमरिया चौक के द मेडिसिन वर्ल्ड के संचालक के आवास तुंबापतरा से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की है.

औषधि निरीक्षक दल में बोकारो के निरीक्षक विकास कुमार, कोडरमा के निरीक्षक स्वपन निखिल, गुमला व लातेहार के निरीक्षक अजीत कुमार, पलामू के निरीक्षक अबरार आलम व चतरा लातेहार के निरीक्षक अमरेश कुमार के अलावा बतौर दंडाधिकारी सीओ छुटेश्वर कुमार दास शामिल थे. उन्होंने बताया कि सील की गयी दवा दुकान के दुकानदार फरार थे. इसलिए उनके दुकान पर एक सूचना चिपका दी गयी है.

इसमें दुकानदारों को सात दिन के भीतर अनुज्ञप्ति के साथ चतरा कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. इधर, बरामद दवा के विक्रेता पर प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उनका कहना था कि सिमरिया में बड़े पैमाने पर दवा दुकानों में नशीली दवा और अनियमितता बरती जा रही है. इसके आलोक में राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय नामकुम रांची से जांच पड़ताल का आदेश प्राप्त हुआ था. इसका अनुपालन किया गया है. निरीक्षक दल की कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें