इचाक : रामनवमी महापर्व को लेकर पुराना काली मंडा प्रांगण में एसडीओ मेघा भारद्वाज व प्रशिक्षु आइपीएस राकेश रंजन ने शांति समिति की बैठक की. एसडीओ ने कहा कि रामनवमी उत्साह के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाये. अखाड़ा व समिति के लोग रामनवमी पूजा व झांकी में आचार संहिता के नियमों का पालन करें. कोई […]
इचाक : रामनवमी महापर्व को लेकर पुराना काली मंडा प्रांगण में एसडीओ मेघा भारद्वाज व प्रशिक्षु आइपीएस राकेश रंजन ने शांति समिति की बैठक की. एसडीओ ने कहा कि रामनवमी उत्साह के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाये. अखाड़ा व समिति के लोग रामनवमी पूजा व झांकी में आचार संहिता के नियमों का पालन करें.
कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें या गाना बजायें, जिससे दूसरे धर्म के लोगों को ठेस पहुंचे. झांकी व डीजे साउंड के लिए समिति के लोगों को परमिशन लेने का सुझाव दिया. 10 बजे रात के बाद डीजे साउंड बजाने से परहेज करने की बात कही गयी. साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही गयी.
पूर्व मुखिया अशोक कपरदार, मनोहर राम, 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, उप-प्रमुख चंद्रदेव मेहता ने भी अपने विचार रखे. मौके पर बीडीओ उषा मिंज, सीओ मनोज महथा, एसआइ विजय पांडेय, मुखिया निर्मल कुमार, प्रबील मेहता, राजद नेता शत्रुध्न राम, सच्चिदानंद अग्रवाल, भागवत मेहता, मुनेंद्र मेहता, शंभु ठाकुर, सुभाष सोनी, दीपक गिरि, अजय मेहता, उमेश मेहता, सुधीर सिन्हा, शंकर सोनी, वीरेंद्र मेहता, नेमधारी रविदास, हकीक शाह, इजाजुल हक, अजय गोप, कुलदीप मेहता, जमीदार मेहता समेत अन्य लोग मौजूद थे.