एचिवर्स क्लासेस ने कैरियर सेमिनार में इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करनेवालों को दिये टिप्स
Advertisement
कैरियर के प्रति संजीदा बनें विद्यार्थी
एचिवर्स क्लासेस ने कैरियर सेमिनार में इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करनेवालों को दिये टिप्स हजारीबाग : इंजीनियरिंग व डॉक्टर बनने का लक्ष्य निर्धारित करनेवाले विद्यार्थियों के लिए होटल श्री विनायक में कैरियर एजुकेशन सेमिनार लगाया गया. आयोजन इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले हजारीबाग के संस्थान एचिवर्स क्लासेस ने किया था. […]
हजारीबाग : इंजीनियरिंग व डॉक्टर बनने का लक्ष्य निर्धारित करनेवाले विद्यार्थियों के लिए होटल श्री विनायक में कैरियर एजुकेशन सेमिनार लगाया गया. आयोजन इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले हजारीबाग के संस्थान एचिवर्स क्लासेस ने किया था. सेमिनार का सबसे बेहतर पहलू यह था कि विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को एचिवर्स से तैयारी कर इंजीनियर व डॉक्टर बने पूर्व विद्यार्थियों ने संबोधित किया.
देश के कई हिस्सों में काम कर रहे पूर्व विद्यार्थियों ने तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित किया. उन्हें सफलता के टिप्स दिये व विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया. सेमिनार के मुख्य अतिथि पूर्व आइजी दीपक वर्मा, विशिष्ट अतिथि जेएनवी बोकारो के प्राचार्य यूपी सिंह, निदेशक अजय ठाकुर, अरविंद ठाकुर थे. मुख्य अतिथि दीपक वर्मा ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चे के एटीट्यूट पर ध्यान दें. विद्यार्थियों को कभी भी हतोत्साहित नहीं करें.
विशिष्ठ अतिथि जेएनवी बोकारो के प्राचार्य यूपी सिंह ने कहा हर विद्यार्थी विशेष है. विद्यार्थी अपना लक्ष्य स्वयं निर्धारित करें. सभा की शुरुआत संस्थान के निदेशक अरविंद ठाकुर ने इंजीनियरिंग व मेडिकल व संस्थान की खूबियों के बारे में बताया. आइआइटी में सफल पूर्व विद्यार्थी रूपक कुमार ठाकुर ने कहा उन्होंने हजारीबाग से तैयारी की. टॉपर बनने के लिए अपने दिमाग से यह निकाल दें कि हमें टॉपर बनना है. किसी के साथ अपनी तुलना नहीं करें.
रिम्स में अध्ययन कर रही एचिवर्स की पूर्व छात्र आकांक्षा प्रिया, राहुल, आदेश, प्रियव्रत, स्वदेश, अभिनाष, राजीव, मुकेश, विशाल, सूरज, सुनील, संजय, अमित, सौरभ, शुभम प्रकाश, डाकेश्वर, विकास, मनीष, मृणाल, सद्दाम समेत कई विद्यार्थियों ने संबोधित किया. आयोजन में अपने अपने विषय के विशेषज्ञ शिक्षक एके देव, मनोज कुमार,चंद्रशेखर सिंह, आईआईएम के अमित सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सफलता के टिप्स दिये. इसके अलावा मधुबनी बिहार के महसूर बॉयो प्वाइंट के निदेशक डॉ वीके ठाकुर ने विद्यार्थियों को बॉयोलोजी एवं नीट की तैयारी के लिए विशेष टिप्स दिये. निदेशक अजय ठाकुर ने कहा कि कल्पना की शक्ति हमें असीमित करती है. कहा कि एचिवर्स की पहल आइआइटी व मेडिकल टॉपर देने का है. पढ़ाई हमेशा विस्तार कांस्पेट के साथ करें. सफलता मिलेगी. मौके पर पांच सौ से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement