हजारीबाग : विभावि स्नातक समेस्टर-एक की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी. तीन प्राइवेट कॉलेज के लगभग 3000 विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड गुरुवार की देर शाम तक जारी नहीं हो पाया. तीन कॉलेजों का संबंधन सरकार के पास गुरुवार शाम तक लंबित पड़ा हुआ है. संबंधन की स्पष्ट सूचना विभावि के पास नहीं पहुंचने के कारण इन विद्यार्थियों के लिए कुछ नहीं हो पा रहा है. इन तीन प्राइवेट कॉलेजों में आइजीएस कॉलेज-मांडू, चितरपुर कॉलेज व सिमरिया कॉलेज-चतरा है.
Advertisement
देर शाम तक जारी नहीं हो पाया था 3000 विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड
हजारीबाग : विभावि स्नातक समेस्टर-एक की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी. तीन प्राइवेट कॉलेज के लगभग 3000 विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड गुरुवार की देर शाम तक जारी नहीं हो पाया. तीन कॉलेजों का संबंधन सरकार के पास गुरुवार शाम तक लंबित पड़ा हुआ है. संबंधन की स्पष्ट सूचना विभावि के पास नहीं पहुंचने के […]
सरकार ने नवंबर में लिया था निर्णय: सरकार में 13 नवंबर 2018 को संबंधन दिये जाने के निर्णय के बाद गुरुवार की देर शाम तक सरकार के संबंधित विभाग से अधिसूचना जारी नहीं हुई. इस कारण कॉलेज के कर्मचारी दिन भर विभावि में बैठ विद्यार्थिंयों के पंजीकरण एवं परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं. उधर, गुरुवार को भी विद्यार्थियों ने अपने क्षेत्र में जिला स्तर के पदाधिकारियों का घेराव किया है. उम्मीद है कि देर रात तक जिन कॉलेजों को संबंधन नहीं मिला है, उसे सरकार से संबंधन की अधिसूचना मिल जायेगी.
एडमिट कार्ड बनाने का काम रहा जारी: इधर, विभावि की ओर से भी विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का काम हो रहा है. जैसे ही सरकार से विभावि को संबंधन की अधिसूचना मिलेगी, वैसे ही विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड लेने के लिए कॉलेज के कर्मचारी सभी तरह के कागजात को पूरा करने में लगे हुए हैं.
विभावि के अंतर्गत 27 संबंधन प्राप्त कॉलेज : विभावि के अंतर्गत 27 संबंधन प्राप्त कॉलेज है. इसमें से चार कॉलेज स्थायी संबंधन प्राप्त कॉलेज है. शेष 23 कॉलेज अस्थायी संबंधन प्राप्त कॉलेज है. समय-समय पर सरकार से संबंधन लेना पड़ता है. चूंकि ये कॉलेज विभावि के अंतर्गत आते हैं, इसलिए सरकार विभावि के संबंधन अनुशंसा पर ऐसे कॉलेजों को संबंधन देने का निर्णय लेती है.
विभावि ने अपनी तरफ से नियमानुसार ऐसे कॉलेजों को संबंधन देने की अनुशंसा सरकार से लगभग सात माह पूर्व ही कर चुकी हैं. विभावि से संबंधन अनुशंसा सरकार के पास जाने के बाद सरकार ने ऐसे कॉलेजों को संबंधन देने के लिए 13 नवंबर 2018 को बैठक भी किया है. बैठक के निर्णय के अनुसार विभावि के इन सभी कॉलेजों को संबंधन देने का भी निर्णय हो चुका है. इस बैठक में सभी विवि के कुलसचिव भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement