पदमा : पिंडारकोन से 26 मार्च को फरार प्रेमी युगल विवाह कर 28 मार्च की सुबह पदमा ओपी पहुंचे. राजेश चन्द्रवंशी (पिता-भीम राम) व लड़की ने बताया कि दोनों स्वेच्छा से घर से निकले थे और हजारीबाग मंदिर में दोनों ने शादी की. लड़की के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे थे. भय से दोनों पदमा ओपी पहुंचे और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी.
पदमा ओपी पुलिस ने 27 मार्च को लड़की के पिता सुरेंद्र सिंह के आवेदन पर राजेश चंद्रवंशी पर अपनी बेटी को जबरन भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था. पदमा ओपी पुलिस ने राजेश को हजारीबाग जेल भेज दिया. वहीं लड़की को बयान और मेडिकल के लिए पदमा ओपी में ही रखा गया है.