नौकरी व मुआवजा को लेकर लोगों ने की सड़क जाम
केरेडारी : केरेडारी-हजारीबाग मुख्य पथ लिखलाही घाटी के समीप सोमवार की सुबह 10 बजे अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार युवक उपेंद्र यादव को अपनी चपेट में ले लिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक केरेडारी थाना क्षेत्र के देवरिया खुर्द निवासी कोमल यादव का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत युवक उपेंद्र यादव अपनी बाइक से हजारीबाग जा रहा था.
इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना को अंजाम दे कर चालक वाहन को छोड़ भाग निकला. ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया. फिर हजारीबाग से रांची ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गयी.
युवक की मौत पर देवरिया खुर्द के ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों के साथ त्रिवेणी सैनिक माइंस देवरिया खुर्द माइंस पेट्रोल टंकी के समीप मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर सड़ जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने जाने तक सड़क थी.