28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस से भरा टैंकर पलटा, गैस रिसाव से अफरा-तफरी, टला हादसा

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची दमकल की गाड़ियां कंपनी के इंजीनियरों ने मशक्कत के बाद रिसाव को रोका चौपारण : जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में शुक्रवार की देर शाम गैस से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद घाटी में सड़क से 20 फीट नीचे चला गया और दो भागों में बंट […]

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची दमकल की गाड़ियां

कंपनी के इंजीनियरों ने मशक्कत के बाद रिसाव को रोका
चौपारण : जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में शुक्रवार की देर शाम गैस से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद घाटी में सड़क से 20 फीट नीचे चला गया और दो भागों में बंट गया. टैंकर पलटने से गैस का रिसाव भी होने लगा, जिससे वहां खतरा उत्पन्न हो गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी.
दमकल की गाड़ियां पहुंची: घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, सीओ नितिन कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद वाहनों को परिचालन एक ओर से बंद कर दिया गया. वहीं दमकल की दो गाड़ियां बुलायी गयी. रिसाव से टैंकर में आग लगने की आशंका को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गयी. पुलिस देर रात तक स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही.
देर रात कंपनी के इंजीनियर पहुंचे: एचपी गैस कंपनी के देवीशिका गैस एजेंसी के प्रोपराइटर इंद्रजीत केसरी के अनुसार सूचना के बाद देर रात कंपनी के इंजीनियर ज्योति सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. गैस रिसाव को रोकने के लिए घंटों प्रयास किया जाता रहा. देर रात रिसाव पर काबू पाया गया. उसके बाद कंपनी से दूसरी टैंकर में गैस को लोड किया गया, जिससे हादसा टला. टैंकर हल्दिया (बंगाल) से गया (बिहार) जा रहा था.
विद्युत व्यवस्था ठप: टैंकर पलटने से विद्युत का तार भी क्षतिग्रस्त हो गया. इससे चौपारण से चोरदाहा गया बिजली की तार टूट गयी. तार गिरने से चोरदाहा पंचायत रात भर अंधेरे में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें